तेरी मिट्टी में मिल जावां गुल बनके मैं खिल जावां इतनी सी है दिल की आरजू तलवारों पे सर वार दिए अंगारों में जिस्म जलाया है तब जाके कहीं हमने सर पे ये केसरी रंग सजाया है

ओह देश मेरे तेरी शान पे सदके कोई धन है क्या तेरी धूल से बढ़ के तेरी धूप से रौशन तेरी हवा पे जिंदा तू बाग है मेरा मैं तेरा परिंदा

ऐ वतन.. मेरे वतन.. ऐ वतन.. आबाद रहे तू आबाद रहे तू.. ऐ वतन, वतन मेरे आबाद रहे तू मैं जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू

संदेसे आते हैं हमें तड़पाते हैं वो  चिट्ठी आती है वो पूछे जाती है के घर कब आओगे लिखो कब आओगे के तुम बिन ये घर सूना सूना है

छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी नए दौर में लिखेंगे मिल कर नई कहानी हम हिंदुस्तानी हम हिंदुस्तानी

मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन शांती का उन्नती का प्यार का चमन इस के वासते निसार है मेरा तन मेरा मन ऐ वतन ऐ वतन ऐ वतन जानेमन जानेमन जानेमन

ए वतन ए वतन जाने जा जानेमन ये समा ये बहार दिल फ़िदा जा निसार जलवा.. तेरा जलवा तौबा मेरी तौबा

जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वो भारत देश है मेरा वो भारत देश है मेरा जय भारती जय भारती

Click Song